उत्तराखंड ब्रेकिंग: राइस मिल में मिला सरकारी चावल का जखीरा, कालाबाजारी का खुलासा!
उत्तराखंड ब्रेकिंग: राइस मिल में मिला सरकारी चावल का जखीरा, कालाबाजारी का खुलासा!
हरिद्वार: उत्तराखंड में राशन कालाबाजारी कोई नई बात नहीं है। इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। इस बार राशन की कालाबाजारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हरिद्वार में सरकारी राशन की कालाबाजारी का आलम यह है कि यहां प्राइवेट राइस मिल में सरकारी राशन के कई बोरियां बरामद की गई है।
राइस मिल में सरकारी राशन के कालाबाजारी की चर्चाएं काफी दिनों से थी। लेकिन, किसी ने भी कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई। इसकी सूचना जब एसडीएम अजयवीर सिंह ने लगी तो वो टीम के साथ राइस मिल में पहुंच गए। छापेमारी के दौरान मिल के गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ।
एसडीएम ने बताया कि बहादराबाद स्थित प्रेम राइस में कालाबाजारी की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई है। उक्त गोदाम को सीज कर दिया गया है। साथ थी संबंधित आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
उत्तराखंड ब्रेकिंग: राइस मिल में मिला सरकारी चावल का जखीरा, कालाबाजारी का खुलासा!