उत्तराखंड : पुरोला विधायक ने खोली जीरो टॉलरेंस की पोल, देखें VIDEOS
उत्तराखंड : पुरोला विधायक ने खोली जीरो टॉलरेंस की पोल, देखें VIDEOS पहाड़ समाचार editor
पुरोला : पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपनी ही सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है। विधायक ने उद्यान विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है, जिससे सीधे तौर पर सरकार भी कटघरे में खड़ी होती है कि आखिर इतना बड़ा भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की सरकार में कैसे हो गया?
दरअसल, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपनी फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विधायक जरमोला स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी में नजर आ रहे हैं। उस वीडियो में वह कह रहे हैं कि किस तरह से सेब के पौधों के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है और लाखों का बजट ऐसे ही ठिकाने लगा दिया गया है।
उन्होंने नर्सरी लगाए जाने के तरीके पर भी सवाल उठाए हैं। साथ ही विधायक ने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से इस पूरे कारनामे को अंजाम दिया गया है। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने यह भी आरोप लगाया कि नर्सरी लगाने का काम भारत ट्रेडर्स को दिया गया है।
फर्म ने जम्मू कश्मीर के सेब के पौधों को जरमोला में उगाने का या उन को सफल करने का दावा किया है।लेकिन, विधायक ने सवाल उठाया कि क्या जम्मू कश्मीर और जरमोला का पर्यावरण एक जैसा है? अगर नहीं है तो फिर जम्मू कश्मीर के क्लाइमेट का सेब वहां कैसे सफल हो सकता है।
विधायक ने यह भी दावा किया है कि हार्टीकल्चर विभाग में भ्रष्टाचार न केवल जरमोला में है। बल्कि यह पूरे प्रदेशभर में चरम पर है। ऐसे में उन्होंने सरकार से अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग के साथ ही भ्रष्टाचार में गबन पैसे की वसूली करने तक की मांग कर डाली।
बड़ा सवाल यह है कि सरकार जीरो टॉलरेंस के दावे करती है। लेकिन, सरकार के दावों की पोल उन्हीं के विधायक खोलने पर लगे हुए हैं। इससे एक बात तो साफ है कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति कारगर या प्रभावी साबित नहीं हो रही है।
जिसका उदाहरण खुद भाजपा के विधायक दुर्गेश्वर लाल अपनी वीडियो में दे रहे हैं। इससे विधायक पर भी सवाल खड़े होते हैं कि आखिर जिस क्षेत्र के विधायक हैं , उस क्षेत्र में कैसे उद्यान विभाग के अधिकारी इतना बड़ा गड़बड़झाला करने में सफल हो गए। विधायक का कहना है कि उनको जनप्रतिनिधियों से लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने यहां का निरीक्षण किया।
उत्तराखंड : पुरोला विधायक ने खोली जीरो टॉलरेंस की पोल, देखें VIDEOS पहाड़ समाचार editor