Trending News

उत्तराखंड : छुट्टी आये सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत

उत्तराखंड : छुट्टी आये सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत

उत्तराखंड : छुट्टी आये सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत पहाड़ समाचार editor

हल्द्वानी : रानीबाग में HMT के पास आर्मी के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक अल्मोड़ा जिले के सेराघाट का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक का दोस्त हादसे में घायल है। उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

सेराघाट के हटौला गांव का रहने वाला भगवान रावत(27) सेना में तैनात था। वर्तमान में उसकी तैनाती आरआर जम्मू में थी। उसका तबादला राजस्थान हो गया था। वह छुट्टी में आया था। बुधवार को वह हल्द्वानी में रहने वाले दोस्त गौरव के घर आया था।

उत्तराखंड ब्रेकिंग: रोडवेज बस के ब्रेक फेल, 35 लोग थे सवार 

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को दोनों अन्य दोस्तो के साथ घूमने गए थे। गौरव के दोस्त आदित्य बिष्ट ने बताया कि जब वह रात 9 बजे गौरव के कमरे में पहुँचे। वह वहां नहीं थे।

इस बीच काठगोदाम थाना क्षेत्र में सड़क हादसे की जानकारी मिली। मौके पर गए तो भगवान का सिर फट गया था। उसको अस्पताल लाये। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है।

उत्तराखंड : छुट्टी आये सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )