Trending News

उत्तराखंड: अमित ने दिव्यांग बच्चों के साथ बांटी खुशियां, आप भी करें ऐसा…

उत्तराखंड: अमित ने दिव्यांग बच्चों के साथ बांटी खुशियां, आप भी करें ऐसा…

उत्तराखंड: अमित ने दिव्यांग बच्चों के साथ बांटी खुशियां, आप भी करें ऐसा…

बड़कोट : दिव्यांग…। यह शब्द बहुत कुछ कहता और बताता है। उनके बारे में, जिनको भगवान ने दिव्यांग दिए हैं। लेकिन, बहुत कम लोग हैं, जो इनके साथ अपनी खुशियों को साझा करते हैं।जब भी मौका मिले आप भी युवा अमित डिमरी की तरह अपने हिस्से की खुशियां इन दिव्यांग बच्चों के साथ बांट सकते हैं। उनको मुस्कराने का एक मौका दे सकते हैं।

अमित डिमरी नौगांव ब्लॉक के थान गांव से आते हैं और हमेशा ही सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं। जब भी मौका मिलता है, लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। वो खुद के लिए सेवा का मौका खोज निकालते हैं।

इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही मौका ढूंढ लिया। अमित ने 21 सितंबर को अपनी बेटी शिवन्या का जन्मदिन परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल तुनाल्का में दृष्टि दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। बच्चों के साथ केक काटकर अपने हिस्से की खुशियों में दिव्यांग बच्चों को शामिल किया। इतना ही नहीं अमित ने दृष्टि दिव्यांग 30 बच्चों को ट्रैक सूट भी दिए।

अपने संघर्ष से दिव्यांग बच्चों के भविष्य को सींच रही विजया जोशी ने कहा कि जन्मदिन हर कोई व्यक्ति विशेष लोगों और विशेष स्थान पर मानना चाहता है। लेकिन, अमित डिमरी ने अपनी बिटिया के जन्मदिन के लिए दिव्यांग बच्चों के स्कूल को चुना। उन्होंने अमित के लिए कहा कि आपकी सोच निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है। विद्यालय परिवार आपको बहुत-बहुत धन्यवाद करता है।

उत्तराखंड: अमित ने दिव्यांग बच्चों के साथ बांटी खुशियां, आप भी करें ऐसा…

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )