
आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे CM धामी, अधिकारियों को दिए निर्देश
आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे CM धामी, अधिकारियों को दिए निर्देश
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश में हो रही भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन से हुए नुकसान और जिला प्रशासन, एसडीआरएफ की ओर किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।
भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारियों सहित एसडीआरएफ की टीमों और स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे खुद भी लगातार परिस्थति की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।