Trending News

उत्तराखंड : दून में युवक की हत्या, यहां पानी में मिला शव

उत्तराखंड : दून में युवक की हत्या, यहां पानी में मिला शव

उत्तराखंड : दून में युवक की हत्या, यहां पानी में मिला शव

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। युवक का शव मोहब्बेवाला स्थित धारावली में पानी में डूबा मिला है। मृतक की पहचान रोहित उम्र 25 साल के रूप के हुई है। स्वजनों ने बताया कि रोहित पीओपी का काम करता था, जोकि सुबह घर से निकलकर रात को घर लौटता था।

जानकारी के अनुसार सुबह घर से कुछ ही दूरी खाली प्लाट जहां एक तरफ पानी भरा है उसमें एक शव शव दिखाई दिया। शव के ऊपर पत्थर रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि रोहित नशे का आदी था। आशंका है कि देर रात किसी ने उसकी हत्या की और शव पानी मे डाल दिया। पुलिस ने उसके कुछ साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

उत्तराखंड : दून में युवक की हत्या, यहां पानी में मिला शव

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )