Trending News

निर्माणाधीन बजरंग सेतु से युवक गंगा में गिरा, SDRF की खोज जारी

निर्माणाधीन बजरंग सेतु से युवक गंगा में गिरा, SDRF की खोज जारी

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से घूमने आए एक युवक की पुल से गंगा नदी में गिरने की खबर है। हादसे के बाद से युवक का कोई पता नहीं चल सका है। SDRF की टीम देर रात से ही गंगा में उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार रात दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक युवक निर्माणाधीन कांच के पुल पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि पुल के जिस हिस्से पर वह गया, वहां शीशे का कार्य अधूरा था। इसी अधूरे हिस्से से फिसलकर वह गंगा में जा गिरा।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, लगातार चेतावनियों और रोक-टोक के बावजूद पर्यटक बजरंग सेतु के निर्माणाधीन क्षेत्र में पहुंच रहे थे। मौके पर अव्यवस्था और भीड़ के चलते निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा था।

सेतु निर्माण में लगे मजदूरों ने बताया कि कई बार पर्यटकों को रोकने पर वे झगड़ा करने लगते थे। कुछ तो खुद को वीआईपी बताकर अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी भी देते थे। दशहरे के दिन तो भीड़ ने बंद किए गए हिस्से के टिन शेड तक तोड़ दिए थे।

निर्माण एजेंसी के अनुसार, पुल का कार्य अब अंतिम चरण में है। एजेंसी ने प्रशासन से मांग की है कि पर्यटकों के लिए निश्चित समय तय कर पुल के आसपास आवागमन नियंत्रित किया जाए, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )