उत्तराखंड: पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कहां-कैसा रहेगा मौमस
उत्तराखंड: पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कहां-कैसा रहेगा मौमस
देहरादून: प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला कम होने लगा है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अब बारिश का दौर जारी रह सकता है। विभाग की ओर से पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
पांच जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाव भी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तराखंड का मौसम खराब होने रह सकता है। 19 अगस्त तक प्रदेश में कुछ इलाकों में भारी बारिश की हो सकती है। आज के लिए मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इस बीच बारिश नहीं होने पर लोगों को फिर से उमय भी परेशान करने लगी है। भारी उमस के कारण गर्मी का ऐहसास हो रहा है। ऐसे में लोग भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहना चाहिए।
उत्तराखंड: पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कहां-कैसा रहेगा मौमस