Trending News

नैनीताल के धारी ब्लॉक में तेंदुए के हमले से महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

नैनीताल के धारी ब्लॉक में तेंदुए के हमले से महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत खुटियाखाल क्षेत्र में रविवार दोपहर एक तेंदुए के भीषण हमले में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गंगा देवी (पत्नी जीवन चंद्र) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ भारी गुस्से में हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में पिछले कुछ समय से तेंदुआ बार-बार दिखाई दे रहा था और लोगों ने कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। रविवार दोपहर गंगा देवी घर के पास काम कर रही थीं, तभी अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। धारी एसडीएम अंशुल भट्ट ने पुष्टि की है कि महिला की मौत तेंदुए के हमले से हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की यह घटना कोई नई नहीं है, लेकिन बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वे वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि समस्या की जड़ तक पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने या स्थानांतरित करने की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि आगे ऐसी दुखद घटनाएं रोकी जा सकें।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और कैमरा ट्रैप तथा अन्य उपायों से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )