Trending News

उत्तराखंड : नौगांव से इसको उठा लाई STF, अब किसकी बारी ?

देहरादून: पेपर लीक मामले में STF ने उत्तरकाशी जिले के नौगांव से एक युवक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने भी पेपर खरीदकर परीक्षा दी थी। अब STF उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में वो बड़े खुलासे कर सकता है। हालांकि, STF ने अब तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेपर लीक मामले में STF उत्तरकाशी जिले से एक अभ्यर्थी को दून लेकर आई है। बताया जा रहा है कि इस अभ्यर्थी ने भी हल किया हुआ पेपर खरीदकर परीक्षा दी थी। सूत्रों के मुताबिक, इसका नाम अंकित रमोला है और यह हाकम सिंह का करीबी है। रमोला को दून लाने की पुष्टि STF के सूत्रों ने की है। अमर उजाला के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि रमोला की चेन लंबी हो सकती है।

उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक मामले में ED की एंट्री जब्त होगी काली कमाई 

आशंका है कि उसने भी पेपर आगे बेचकर अनुचित तरीके से धन कमाया है। हालांकि, सच क्या है यह STF पूछताछ के बाद साफ करेगी। आधिकारिक जानकारी सामने आने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। अंकित किसका करीबी है और किसके संरक्षण में यह काम कर रहा था? यह बातें भी साफ हो जाएंगी।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram