उत्तराखंड : कौन है अंकित रमोला, किसका है संरक्षण, तस्वीरें बताएंगी सच
देहरादून : पेपर लीक कांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। उत्तरकाशी जिले के नौगांव से गिरफ्तार अंकित रमोला कौन है, हर कोई जानना चाह रहा है। कैसे अंकित रमोला ने छोटी उम्र में ही मोटी कमाई कर ली है। अंकित हाकम करीबी रहा है।
अंकित रमोला डिग्री कॉलेज बड़कोट से छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ चुका है। हालांकि, वह चुनाव कुछ ही वोटों से हार गया था।
क्षेत्र में यह चर्चा है कि उसके पास डंपर और दूसरे महंगे वाहन भी हैं। सवाल उठ रहे हैं कि उसने इतनी संपत्ति कहां से कमाई और कौन उसे संरक्षण दे रहा था? इन सवालों के जवाब फिहाल नहीं मिल पाए हैं।
लेकिन, एक बड़ी बात यह है कि तमाम मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है कि अंकित रमोला एक विधायक के भाई का करीबी भी बताया जा रहा है। ऊपर कुछ सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरें हैं।
उत्तराखंड: पेपर लीक कांड में एक और गिरफ्तारी अंकित रमोला गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा
इस मामले में सरकार इस बात की भी जांच कर रही है कि हाकम सिंह को विदेश से आने के बाद बचाने वाले कौन थे? किसके सहयोग से हाकम मोरी तक पहुंचा और फिर वहां से भागने की फिराक में मोरी बैरियर पार कर दो किलोमीटर आगे तक पहुंच चुका था।
हालांकि, एसटीएफ ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा हे, लेकिन तय माना जा रहा है कि हाकम के साथ काले कारनामें शामिल कोई भी अरोपी बच नहीं पाएगा। उनके लिए एसटीएफ लगातार साक्ष्य जुटा रही है।