Trending News

उत्तराखंड पुलिस में ये क्या हुआ? पौड़ी SSP ने किए ट्रांसफर,  IG गढ़वाल ने लगाई रोक

उत्तराखंड पुलिस में ये क्या हुआ? पौड़ी SSP ने किए ट्रांसफर, IG गढ़वाल ने लगाई रोक

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में एक अनोखी घटना ने विभाग के अंदर काफी हलचल मचा दी है। पौड़ी गढ़वाल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सर्वेश पंवार द्वारा इंस्पेक्टरों और दारोगाओं (उपनिरीक्षकों) के किए गए तबादलों पर गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) राजीव स्वरूप ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

जानकारी के अनुसार, SSP सर्वेश पंवार ने अपने जिले में कई इंस्पेक्टरों और दारोगाओं के स्थानांतरण के आदेश जारी किए थे, लेकिन IG राजीव स्वरूप ने इन आदेशों को प्रक्रियागत नियमों का पालन न होने के आधार पर रद्द कर दिया। IG ने स्पष्ट किया कि यह विभागीय प्रक्रिया का मामला है और ट्रांसफर के लिए निर्धारित नियमों का पूरी तरह अनुपालन जरूरी है।

यह घटना उत्तराखंड पुलिस में काफी दुर्लभ मानी जा रही है, क्योंकि आमतौर पर किसी जिले के SSP द्वारा जारी ट्रांसफर आदेशों पर उच्च अधिकारी (जैसे IG) द्वारा इस तरह की रोक लगाना कम ही देखने को मिलता है। इस फैसले के बाद विभाग में चर्चा का बाजार गर्म है और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आगे क्या होता है।

ट्रांसफर आदेश रद्द होने से कुछ इंस्पेक्टर और दारोगा राहत महसूस कर रहे हैं। इनमें वे अधिकारी शामिल हैं जो लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात थे और ट्रांसफर की प्रतीक्षा कर रहे थे, जबकि कुछ नए-नए जिले में आए थे और उन्हें प्रमुख थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो लंबे समय से थाना-चौकी प्रभारी बनने की आस लिए बैठे थे, लेकिन उनका नंबर नहीं आया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )