Trending News

कल EPIC ON पर स्ट्रीम होगी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’

कल EPIC ON पर स्ट्रीम होगी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’

‘गृह लक्ष्मी’ एक रोमांचक थ्रिलर है, जिसमें हिना खान, चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं. हिना खान लक्ष्मी की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने परिवार और साम्राज्य को खतरनाक ताकतों से बचाने के लिए संघर्ष करती है. यह कल रिलीज हो जाएगी और 16 जनवरी से EPIC ON पर स्ट्रीम होगी.

चंकी पांडे काज़ी, राहुल देव टोकेस और दिव्येंदु भट्टाचार्य विक्रम के किरदार में नजर आएंगे. कहानी बेतालगढ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां प्रेम, धोखा और अस्तित्व की लड़ाई जैसे गहरे विषयों को उजागर किया गया है. लक्ष्मी एक मजबूत महिला के रूप में उभरती है, जो मुश्किल हालात में भी अपने परिवार और साम्राज्य की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करती है.

‘गृह लक्ष्मी’ 16 जनवरी से EPIC ON पर स्ट्रीम होगी. टीजर और ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. कल ‘गृह लक्ष्मी’ रिलीज हो जाएगा. इस तरह लोगों का इन्तजार ख़त्म हो जाएगा. ‘गृहलक्ष्मी’ की दिलचस्प कहानी इसे 2025 की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर में से एक बनाती है.

वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट और क्रू मेंबर ने सिद्धी विनायक के दर्शन कर बप्पा का आशीर्वाद लिया. सीरीज में दो गाने हैं और दोनों ही ट्रेंड कर रहे हैं. वेब सीरीज को कान्स प्रोडक्शन एंड एंटरटेनमेंट स्टूडियो ने प्रोडयूस किया है.

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )