Trending News

उत्तराखंड में नए साल पर मेहरबान हो सकता है मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में नए साल पर मेहरबान हो सकता है मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

देहरादून : साल 2025 के अंत में बर्फबारी की आस लगाए सैलानियों को निराशा हाथ लगी, लेकिन नए साल 2026 की शुरुआत में मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर में सूखी ठंड का दौर जारी रहने से राज्य में बारिश नहीं हुई, लेकिन अब मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान है। शेष जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।

कोहरे और शीत दिवस का अलर्ट

हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जिलों में कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की आशंका है। विशेष रूप से उधम सिंह नगर, देहरादून और नैनीताल के मैदानी इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। कम विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं और चालक लाइट जलाकर आवागमन कर रहे हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

राजधानी देहरादून में आसमान आंशिक से मुख्यतः बादलवाला रहेगा। कुछ स्थानों पर गरज-चमक वाले बादल विकसित हो सकते हैं। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।

लंबे समय से बारिश न होने से पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा और शीत लहर ने जनजीवन प्रभावित किया है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने यात्रियों और वाहन चालकों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )