Trending News

स्यानाचट्टी में अस्थायी झील का जलस्तर घटा, गाद और मलबा हटाने का काम तेज

स्यानाचट्टी में अस्थायी झील का जलस्तर घटा, गाद और मलबा हटाने का काम तेज

बड़कोट। उत्तरकाशी जनपद के स्यानाचट्टी क्षेत्र में भारी बारिश से बने अस्थायी झील का संकट धीरे-धीरे कम होता नज़र आ रहा है। झील के मुहाने से लगातार जल निकासी हो रही है और अब यमुना नदी पर बने पुल से पानी लगभग चार फीट नीचे बह रहा है। पुल पर जमी गाद और मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनें लगातार काम कर रही हैं, ताकि आवागमन जल्द सामान्य हो सके।

गदेरे से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण यमुना का प्रवाह रुकने से झील का निर्माण हुआ था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बड़कोट स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में संबंधित विभागों की आपात बैठक ली। बैठक में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी मौजूद रहे। उन्होंने लोनिवि, सिंचाई विभाग और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को समन्वय बनाकर तेज़ी से काम करने के निर्देश दिए।

डीएम आर्य ने झील से पानी की सुरक्षित निकासी के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और गाद हटाने की कार्रवाई में तेजी लाने के आदेश दिए। साथ ही बरसात के मद्देनज़र संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी और जनशक्ति तैनात रखने के निर्देश भी दिए।

प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है और टीम भावना के साथ सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं। जल्द ही झील को पूरी तरह खाली कर जनजीवन और यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )