Trending News

उत्तराखंड में कल से घर-घर डाले जाएंगे वोट, इनके लिए है खास सुविधा

उत्तराखंड में कल से घर-घर डाले जाएंगे वोट, इनके लिए है खास सुविधा

उत्तराखंड में कल से घर-घर डाले जाएंगे वोट, इनके लिए है खास सुविधा

पौड़ी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में दिव्यांग और 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर-घर वोट करवाने के लिए तैनात किए गए मतदान अधिकारियों को पौड़ी स्थिति प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर-घर जाकर मतदान कराने की प्रक्रिया 6 से 8 अप्रैल के बीच चलेगी।

उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाता बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करेंगे। बैलेट पेपर मतदान कराने के लिए 146 टीमें गठित की गई हैं, जिनमें 440 कार्मिकों की तैनाती की गई है। पौड़ी में 85 वर्ष व दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट मतपत्र से मतदान की सुविधा 6 अप्रैल यानी कल से शुरू हो जाएगी। बता दें ये सुविधा 8 अप्रैल तक मिलेगी। पौड़ी में 85 वर्ष से अधिक के 1396 और 315 दिव्यांग मतदाता हैं। जो पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे।

बता दें बीते गुरुवार को संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में मतदान अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आशीष चौहान ने कहा कि बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया 6 से 8 अप्रैल तक चलेगी।

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से बैलेट पेपर से मतदान के लिए फॉर्म 12-डी भरवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए 146 टीमें गठित की गई हैं। जिनमें 440 कार्मिकों की तैनाती की गई है। जिन्होंने फॉर्म 12-डी भरा था और बैलेट पेपर से मतदान नहीं करते हैं उनसे घोषणापत्र लिया जाए। वहीं, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी ली। बैठक में कहा गया कि जो मतदान से वंचित रह जाएंगे उससे 10 अप्रैल को बैलेट पेपर से मतदान करवाया जाएगा।

उत्तराखंड में कल से घर-घर डाले जाएंगे वोट, इनके लिए है खास सुविधा

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )