Trending News

Viral News: 6 भाईयों ने की 6 बहनों से शादी…देखें VIDEO

Viral News: 6 भाईयों ने की 6 बहनों से शादी…देखें VIDEO

इन दिनों पाकिस्तान में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है।  जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस शादी में 6 सगे भाईयों ने 6 सगी बहनों से शादी की। इस शादी में 100 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए। इस शादी की सबसे खास बात यह है कि न तो दहेज लिया गया और न ही किसी तरह का अनावश्यक खर्च किया गया। शादी बेहद सादगी के साथ संपन्न हुई। 

इस शादी में सबसे खास बात यह रही कि सभी भाइयों को शादी के लिए काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि सबसे छोटा भाई नाबालिग था और वो शादी नहीं कर सकता था। जिसके बाद सभी भाइयों ने मिलकल यह तय किया, जिस दिन हमारे भाई  की उम्र शादी के लायक हो जाएगी। उस दिन हम सभी 6 भाई एक साथ शादी करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि आजकल लोग शादियों के लिए कर्ज लेते हैं या अपनी जमीन बेच देते हैं। हम यह दिखाना चाहते थे कि बिना आर्थिक बोझ डाले भी शादी को यादगार और खुशहाल बनाया जा सकता है। 

शादी में खर्च हुए 30 हजार

सभी भाइयों ने मिलकर एक ऐसा परिवार चुना जहां 6 सगी बहनें थी। उसके बाद उन्होंने वहां रिश्ता भेजा। जिसके बाद उनके परिवार से सहमति ली गई थी। उसके बाद शादी की रस्में तय हो गई और आयोजन को बेहद सादगी और प्यार से संपन्न किया गया। 24 न्यूजएचडी चैनल के अनुसार, इस सामूहिक विवाह पर कुल खर्च मात्र 1 लाख पाकिस्तानी रुपये आया, जो भारतीय मुद्रा में सिर्फ 30 हजार रुपये है। इस कम लागत में संपन्न हुआ यह आयोजन महंगी शादियों की परंपरा को चुनौती देता है।</p

>

 

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )