Trending News

विनेश फोगाट: जिसे दिल्ली की सड़कों पर घसीटा, उसने ओलंपिक में विरोधी पहलवानों को उठा-उठाकर पटका

विनेश फोगाट: जिसे दिल्ली की सड़कों पर घसीटा, उसने ओलंपिक में विरोधी पहलवानों को उठा-उठाकर पटका

विनेश फोगाट: जिसे दिल्ली की सड़कों पर घसीटा, उसने ओलंपिक में विरोधी पहलवानों को उठा-उठाकर पटका

वेलडन विनेश फोगाट। विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। उन्होंने क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया।

इससे पहले उन्होंने बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय मौजूदा चैंपियन युई सुसाकी को शिकस्त देने के बाद यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। ये वही विनेश फोगाट हैं, जिनके लिए भाजपा की ट्रोल आर्मी ने क्या कुछ नहीं कहा? जिनको दिल्ली की सड़कों पर केंद्र के इशारे पर सड़क पर घसीटा गया।

इसी लय को कायम रखते हुए उन्होंने लोपेज को 5-0 के अंतर से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया। इस स्पर्धा का फाइनल बुधवार को खेला जाएगा। विनेश के सामने अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड की चुनौती होगी।

विनेश भारत की पहली महिला पहलवान है जो ओलंपिक के किसी वर्ग के फाइनल में पहुंची हैं। पुरुष वर्ग में सुशील कुमार और रवि दाहिया को ओलंपिक फाइनल खेलना का अनुभव है, लेकिन ये दोनों रजत पदक ही जीत पाए थे। ऐसे में विनेश के पास कुश्ती में देश का पहला स्वर्ण पदक विजेता बनने का मौका होगा। 

विनेश फोगाट: जिसे दिल्ली की सड़कों पर घसीटा, उसने ओलंपिक में विरोधी पहलवानों को उठा-उठाकर पटका

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )