Trending News

उत्तराखंड: अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर का वीडियो वायरल, ‘हां मैंने ड्रिंक कर रखी है भई’

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में नशे में धुत एक और डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तीमारदार उनसे एक मरीज को डिस्चार्ज करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह लड़खड़ाती आवाज में उन्हें जवाब दे रहे हैं। वीडियो में वह यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि, ‘हां मैंने ड्रिंक कर रखी है भई, मैं झूठ नहीं बोलूंगा।’

वायरल वीडियो देहरादून के रायपुर अस्पताल का बताया जा रहा है, वीडियो में दिख रहा डॉक्टर इमरजेंसी में तैनात है। तीमारदारों का आरोप है कि, उन्होंने शराब पी हुई थी, वीडियो रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बाद का है। इमरजेंसी में डॉक्टर के बारे में पूछने पर डॉक्‍टर साहब कहते हैं कि ये इतना बड़ा अस्पताल नहीं है, जो यहां विशेषज्ञ सुविधाएं मिल सकें।

‘मैंने ड्रिंक कर रखी भई झूठ नहीं बोलूंगा..’
देहरादून के रायपुर अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात संविदा डॉक्टर का वीडियो वायरल।#dehradun #uttarakhand #bharatjan #भारतजन pic.twitter.com/BvHnRSg7le

— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 31, 2022

बताया गया कि, वीडियो में दिखाने डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हैं और अब संविदा पर यहां तैनात है।वायरल वीडियो के सामने आने के बाद अब विभाग द्वारा मरीज और डॉक्टर की स्थिति के बारे में दस्तावेज खंगाले के साथ ही कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। जिसकी, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram