Trending News

उत्तरकाशी: भारी बारिश का कहर, कमल नदी में बहा व्यक्ति, पांच किलोमीटर दूर मिला शव

नौगांव: भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर लोग जान जोखिम डालकर नदी-नालों को पार रह रहे हैं। जिसमें जान का खतरा बना हुआ है।

नौगांव ब्लॉक के थली गांव के साड़ा तोक में कमल नदी के तेज बहाव में गांव के केदार सिंह राणा (55) बह गए थे। ग्रामीण सुबह से उनकी खोज कर रहे थे। ग्रामीणों को घटना स्थल से पांच किमी दूर केदार सिंह का शव दिखाई दिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह केदार सिंह मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गए थे। तभी अचानक उफान पर आई कमल नदी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीण सुबह से केदार सिंह की खोज कर रहे थे, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। केदार सिंह की घटना स्थल से कुछ दूरी पर दरांती और रस्सी बरामद हुई, जिसके आधार पर लोगों ने उनकी खोज शुरू की।

SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। तभी खोजबीन में जुटे कुछ ग्रामीणों को घटना स्थल से पांच किमी दूर केदार सिंह का शव दिखा। उसके बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू बंद कर दिया। शव की पहचान हाथ पर नाम लिखा होने से हुई है।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )