उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल, टीबी रोगियों को दिया पुष्टाहार
बड़कोट: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने बड़कोट अस्पताल में जाकर टीबी रोगियों के लिए अस्पताल के डॉक्टरों को पुष्टाहार आवंटित किया। दीपक ने कहा कि जब तक टीबी रोगी ठीक नहीं हो जाते। तब तक वो लगातार उनके लिए पुष्टाहार उपलब्ध कराते रहेंगे।
उनकी इस मुहिम का असर अस्पताल के डॉक्टरों पर भी नजर आया। डॉक्टरों ने भी टीबी रोगियों को पुष्टाहार देने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचे। वहां उन्होंने क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए पोषण किट डॉ. अगद सिंह राणा, डॉ. रोहित भंडारी, डॉ. पवन रावत को सौंपी। इस दौरान अस्पताल में डॉ. रीतिका चौहान, डॉ. अंकिता पुरोहित, डॉ. गरिमा चौहान, डॉ. स्मृति रावत रावत भी मौजूद रहे।
दीपक बिजल्वाण ने कहा कि इस तरह के कार्य समाज के प्रति हमारा दायित्व है। सभी लोगों को इस तरह के कार्यों में सामने आकर मदद करनी चाहिए। यह केवल सरकार की नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है।