Trending News

उत्तरकाशी धराली आपदा : राहत-बचाव कार्य जारी, CM धामी ने रेस्क्यू किए गए लोगों से मुलाकात

उत्तरकाशी धराली आपदा : राहत-बचाव कार्य जारी, CM धामी ने रेस्क्यू किए गए लोगों से मुलाकात

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली खीर गंगा नदी में बादल फटने के बाद आए भीषण सैलाब से पूरी तरह तबाह हो गया है। बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक आए इस सैलाब के कारण चारों ओर मलबा फैल गया। इस घटना में लगभग कई घर और होटल तबाह हो गए। कई लोगों के लापता होने की खबर है। मौके पर खोजबीन अभियान चल रहा है।

राहत कार्य अपडेट 

  • सेना का सहयोग: देहरादून एयरपोर्ट से चिनूक हेलीकॉप्टर ने सेना के जवानों को लेकर उड़ान भरी है, जो जल्द ही धराली पहुँचकर आपदा राहत कार्यों में मदद करेंगे।
  • मुख्यमंत्री ने की समीक्षा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में रेस्क्यू किए गए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। वह लगातार राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
  • युद्धस्तर पर रेस्क्यू: हर्षिल और धराली में राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। SDRRF पुलिस महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के नेतृत्व में टीमें घटनास्थल पर डटी हुई हैं।
  • श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट किया जा रहा: धराली, भटवाड़ी और गंगनानी जैसे स्थानों पर गंगोत्री हाईवे बाधित होने के कारण फंसे हुए श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को हेलीकॉप्टर से उनके गंतव्य तक पहुँचाया जा रहा है।
  • डीएनए सैंपलिंग: पहचान न हो पाने वाले शवों के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम डीएनए सैंपलिंग के लिए उत्तरकाशी रवाना हो गई है।
  • बचाव दल: राहत और बचाव कार्य के लिए कुल 173 पुलिस अधिकारी और जवान लगाए गए हैं, जिनमें 10 पुलिस उपाधीक्षक, 160 पुलिसकर्मी और पीएसी व आपदा राहत दल की एक-एक कंपनी शामिल है।
  • सुरक्षित रेस्क्यू: अब तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से 13 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें रेस्क्यू के दौरान घायल हुए सेना के 11 जवान और 2 स्थानीय लोग शामिल हैं। इसके अलावा, 2 मृतकों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक की पहचान हो चुकी है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )