उत्तरकाशी ब्रेकिंग : चार दिन बाद मिला लापता महिला ट्रैकर का शव
उत्तरकाशी ब्रेकिंग : चार दिन बाद मिला लापता महिला ट्रैकर का शव
उत्तरकाशी: अवाना बुग्याल के लिए 11 अगस्त को 6 लोगों को एक दल ट्रेकिंग के लिए रवाना हुआ था। 12 अगस्त को अवाना के लिये प्रस्थान करते हुए दागी गाड़ में पुल पार करते समय एक दिल्ली के उत्तम नगर निवासी महिला ट्रेकर दिव्या बह गई थी।
जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों ने लापता महिला की खोज शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। परिजनों ने जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह से एक फिर खोज करने का अनुरोध किया।
16 अगस्त को 20 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी टीम, राजस्व विभाग पुलिस की टीमें खोजबीन करने निकली थी। काफी प्रयास के बाद महिला का शव बरामद हो गया है। इस दौरान मृतका का भाई भी सर्च टीम के साथ शामिल रहा।
उत्तरकाशी ब्रेकिंग : चार दिन बाद मिला लापता महिला ट्रैकर का शव