उत्तरकाशी ब्रेकिंग: फिर आया भूकंप, 2 दिन में चार बार डोली धरती
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में दो दिन में भूकंप से चार बार धरती डोल चुकी है। लगातार भूकंप के झटके आने से लोगों में डर बना हुआ। आज सुबह डुण्डा में आज सुबह 05:47:50 IST पर भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए।
भूकम्प की तीव्रता 2.04 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई। भूकम्प का केंद्र बिंदु तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य वन क्षेत्र में था। वर्तमान समय में किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
इससे पहले 24 जनवरी को तीन बबार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 07:41:51 IST पर आया, जिसकी तीव्रता 2.07 थी। दूसरा झटका सुबह 08:18:28 IST पर आया, जिसकी तीव्रता 3.05 थी। जनपद मुख्यालय में 10:59 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप के केंद्र बिंदु
पहले झटके का केंद्र बिंदु तहसील भटवाड़ी के ग्राम तिलोथ के वन क्षेत्र में था, जबकि दूसरे झटके का केंद्र बिंदु तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था।
अन्य जानकारी
– अक्षांश: 30.73 N और 30.85 N
– देशांतर: 78.46 E और 78.60 E
– गहराई: 05 किमी0