
Uttarakhand : विकासनगर-चकराता मार्ग पर चलती लोडर गाड़ी में लगी आग, देखें video
देहरादून जिले के विकासनगर-चकराता मोटर मार्ग पर गुरुवार, 10 अप्रैल को एक बड़ा हादसा हो गया। चापनू मोड़ के पास चलते यूटिलिटी लोडर वाहन में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब तक ड्राइवर और आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर को वाहन से सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार, लोडर वाहन में सहिया के दो दुकानदारों का परचून का सामान लोड था, जो विकासनगर से सहिया जा रहा था। आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर सहिया चौकी से पुलिस और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और यातायात को सामान्य किया।
CATEGORIES ऊधमसिंह-नगर