Trending News

उत्तराखंड: बड़े भाई को छोटे भाई ने काट डाला, फिर रची खतरनाक साजिश

उत्तराखंड: बड़े भाई को छोटे भाई ने काट डाला, फिर रची खतरनाक साजिश

उत्तराखंड: बड़े भाई को छोटे भाई ने काट डाला, फिर रची खतरनाक साजिश

विकासनगर: आजकल लोग छोटी-छोटी बातों और विवादों में ही खतरनाक कदम उठा रहे हैं। इस बात से फर्क नहीं पड़ रहा है कि जिसके साथ बुरा करने वाले हैं, वो भाई या फिर कोई और। हल्द्वानी में भतीजे ने चाची का कत्ल कर दिया था। अब कालसी थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने भराया गांव के हृदय प्रकाश हत्याकांड का खुलासा किया है। छोटे भाई ने सोते समय चापड़ से बड़े भाई का गला काट कर हत्या कर दी थी। बड़े भाई की हत्या करने के बाद छोटे भाई ने हत्या को आत्महत्या दिखाने और साक्ष्य मिटाने के लिए भी साजिश रची।

आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घरेलू काम को लेकर हुए छोटे से विवाद पर हत्या की गई थी। जौनसार-बावर में भाई की हत्या का यह पहला मामला है। मामले का पर्दाफाश देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को पत्रकारों के समक्ष किया।

पुलिस को नौ अगस्त की रात सूचना मिली थी कि हरबर्टपुर स्थित लेहमन अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है, जिसके गला पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। इस पर थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने अस्पताल से हृदय प्रकाश (55) निवासी ग्राम भराया धनपोऊ खत लखवाड़ का शव कब्जे में लिया। पुलिस जांच में मृतक के गले में गंभीर चोट के निशान मिले।

पूछताछ में मृतक के छोटे भाई लूदर प्रकाश ने बताया कि उसके बड़े भाई हृदय प्रकाश ने कमरे में कुंडी लगाकर आत्महत्या की है। मामला संदिग्ध लगने पर 10 अगस्त की सुबह पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान कमरे को घटना के बाद पानी से धोया जाना पाया गया, जो संभवतरू घटना से संबंधित साक्ष्यों को मिटाने के उद्देश्य से किया गया था। इस पर फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए। 11 अगस्त को दिनेश प्रकाश ने पिता की हत्या करने के संबंध में पुलिस में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

घटना की गंभीराता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने सीओ बीएल शाह के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध मोबाइल फोन नंबरों के बारे में जानकारी एकत्रित की। साथ ही मृतक के स्वजन से पूछताछ की। इस दौरान घटना वाले दिन मृतक के छोटे भाई के घर में मौजूद होने की बात सामने आई।

इस पर पुलिस ने 13 अगस्त को मृतक के छोटे भाई लूदर प्रकाश से पूछताछ की। वह इधर-उधर की बातें करने लगा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बड़े भाई हृदय प्रकाश की चापड़ से हत्या करने की बात स्वीकारी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चापड़, खून से सने कपड़े, चादर घटनास्थल के पास से बरामद किए।

उत्तराखंड: बड़े भाई को छोटे भाई ने काट डाला, फिर रची खतरनाक साजिश

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )