ब्रेकिंग : सरकार को 2 फरवरी को मिलेगा UCC ड्राफ्ट, लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
ब्रेकिंग : सरकार को 2 फरवरी को मिलेगा UCC ड्राफ्ट, लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
देहरादून: उत्तरारखंड से बड़ी खबर है। जिस बात का सभी को इंतजार था, वो अब खत्म होने वाला है। यूनिफॉर्म कॉमन सिविल कोड (UCC) राज्य में जल्द लागू होने वाला है। सरकार पहले इस बात के संकेत दे चुकी है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि यूसीसी के लिए गठित समिति 2 फरवरी को अपना UCC ड्राफ्ट सरकार को सौंपेगी।
इससे एक बात तो साफ हो गई है कि सरकार UCC को पांच फरवरी से होने वाले विधानसभा सत्र में ही सदन में पेश करेगी और लागू भी कर देगी। इस तरह से उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
UCC भाजपा का 2024 चुनाव में राम मंदिर निर्माण के अलावा दूसरा बड़ा मुद्दा होगा। यह सरकार के दावों को पूरा करने की एक उपल्धि भी है। इससे जनता में सीधा संदेश जाएगा कि भाजपा सरकार ने जो कहा था, वह कर दिखाया है। संकल्प से सिद्धी तक भाजपा का नारा भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार इस बात जिक्र भी करते रहे हैं।
ब्रेकिंग : सरकार को 2 फरवरी को मिलेगा UCC ड्राफ्ट, लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड