Trending News

उत्तराखंड: बारात चला रहा था डांस, तभी दो गुटों में हो गया झगड़ा, एक को लगी गोली

उत्तराखंड: बारात चला रहा था डांस, तभी दो गुटों में हो गया झगड़ा, एक को लगी गोली

रुड़की (हरिद्वार)। एक ओर जहां शादी के माहौल में खुशियां गूंज रही थीं, वहीं दूसरी ओर देखते ही देखते माहौल गोलियों की गूंज और चीख-पुकार में तब्दील हो गया। मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक बैंक्वेट हॉल का है, जहां सहारनपुर से आई बारात में शामिल कुछ युवकों और स्थानीय युवकों के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गई। इसी बीच गोली चल गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला?
पाडली गुर्जर गांव निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों की शादी गंगनहर क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई थी। एक बारात मुजफ्फरनगर से और दूसरी बारात सहारनपुर जिले से आई हुई थी। शादी समारोह के बीच ही दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई जो जल्द ही झगड़े में बदल गई।

इसी दौरान सहारनपुर से आए एक युवक ने तमंचा निकालकर स्थानीय युवक फैज (25) पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी को गोली मार दी। फैज को गोली पीठ की तरफ बाजू में लगी और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। शादी की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गईं और अफरा-तफरी मच गई।

पुरानी रंजिश बना वजह
सूत्रों के मुताबिक, एक माह पूर्व फैज और उसके साथियों का सहारनपुर जिले के कोटा माही गांव के कुछ युवकों से एक शादी समारोह के दौरान विवाद हुआ था। उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन बीती रात रुड़की में हुई शादी के दौरान कोटा माही गांव के वही युवक फिर फैज के सामने आ गए, जिसके बाद पुराना विवाद फिर ताजा हो गया और मामला हिंसक रूप ले बैठा।

अफरा-तफरी और जाम
गोली चलते ही समारोह में भगदड़ मच गई और हाईवे पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। घायल फैज को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जांच में पुलिस जुटी
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि घटना की जांच जारी है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। घटनास्थल से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे गोली चलाने वाले की पुष्टि की जा सके।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )