उत्तराखंड : दुष्यंत गौतम के बयान पर घमासान, यशपाल आर्य ने बताया विक्षिप्त
उत्तराखंड : दुष्यंत गौतम के बयान पर घमासान, यशपाल आर्य ने बताया विक्षिप्त
देहरादून: BJP के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा इंडिया गठबंधन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का रिएक्शन सामने आया है। यशपाल आर्य ने दुष्यंत गौतम को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है।
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान के बाद कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं यशपाल आर्य ने प्रदेश प्रभारी के बयान पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हैं। सुचिता और मर्यादा का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा के नेता ही इस तरह की शर्मानाक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो की बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान उनकी निकृष्टता को दर्शाते हैं।
बता दें गुरुवार को देहरादून में स्थित बीजेपी महानगर कार्यालय में पांचों लोकसभा सीटों के लोकसभा कार्यालयों के उद्घाटन के दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा था कि जिस तरह से गली में कुत्ते पहले एक दूसरे पर भौंकते हैं। फिर जैसे ही गाड़ी आती है कुत्तों का झुंड इकट्ठा होकर उस पर भौंकने लगता है। उसी तरह इंडिया गठबंधन है।
उत्तराखंड : दुष्यंत गौतम के बयान पर घमासान, यशपाल आर्य ने बताया विक्षिप्त