
उत्तराखंड : विजिलेंस ने नाजिर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा, जांच जारी
देहरादून/टिहरी: उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टिहरी गढ़वाल जिले की धनोल्टी तहसील में तैनात नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ जारी है और विजिलेंस टीम उससे संबंधित दस्तावेजों की जांच भी कर रही है।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई की शुरुआत एक शिकायतकर्ता की सूचना से हुई। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी पत्नी ने 31 जनवरी 2025 को टिहरी जिले के ग्राम छनाड़, थत्यूड़ जौनपुर में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। इस भूमि की दाखिल खारिज प्रक्रिया के दौरान नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा ने जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट तैयार की, जिससे प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नाजिर ने सही रिपोर्ट लगाने और नाम चढ़वाने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
रंगेहाथ गिरफ्तारी
शिकायत की पुष्टि के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप लगाया और नाजिर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार नाजिर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
जनहित में अपील
उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है या पद का दुरुपयोग किया जाता है, तो तत्काल इसकी शिकायत की जाए।
शिकायत करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 या WhatsApp नंबर 9456592300 पर संपर्क किया जा सकता है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक सख्त संदेश है और आम नागरिकों को यह भरोसा दिलाती है कि ऐसे मामलों में सरकार और सतर्कता विभाग तत्परता से कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।