Trending News

उत्तराखंड अपडेट: मौसम विभाग का अलर्ट, जारी की गई एडवाजरी

उत्तराखंड अपडेट: मौसम विभाग का अलर्ट, जारी की गई एडवाजरी

उत्तराखंड अपडेट: मौसम विभाग का अलर्ट, जारी की गई एडवाजरी

देहरादून: मौसम विभाग की ओर से बहुत भारी वर्षा/कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना को देखते हुए सभी जिलों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 और 13 सितम्बर देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षों के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसको देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है।  

ये है एडवाजरी

1- प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।

2- किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।

3- आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

4- NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

5- समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।

6- समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

7- समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334, फैक्स नं0 0135-2710335, टोल फ्री नं0 1070, 8218867005, 9058441404 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।

8- उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल /फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।

9- उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्यय सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।

10- नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।

11- जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।

उत्तराखंड अपडेट: मौसम विभाग का अलर्ट, जारी की गई एडवाजरी

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )