Trending News

उत्तराखंड : UKPSC जल्द 122 पदों पर निकालेगा भर्ती, इन विभागों में नौकरी का मौक़ा

उत्तराखंड : UKPSC जल्द 122 पदों पर निकालेगा भर्ती, इन विभागों में नौकरी का मौक़ा

देहरादून : उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में PCS अधिकारी बनने का सपना देखने वालों को अब अवसर मिलने जा रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) जल्द ही सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) के तहत 122 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाला है।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने जानकारी दी है कि शासन से इन पदों पर भर्ती का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। विज्ञप्ति जल्द ही जारी की जाएगी और इसके बाद परीक्षा की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • डिप्टी कलेक्टर: 3 पद

  • डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक): 7 पद

  • वित्त अधिकारी: 10 पद

  • सहायक निदेशक (वित्त): 6 पद

  • उप निबंधक श्रेणी-2 (वित्त विभाग): 12 पद

  • सहायक आयुक्त (राज्य कर): 13 पद

  • राज्य कर अधिकारी: 17 पद

  • सहायक नगर आयुक्त: 7 पद

  • कार्य अधिकारी (जिला पंचायत): 2 पद

  • उप शिक्षा अधिकारी: 14 पद

  • जिला समाज कल्याण अधिकारी: 1 पद

  • अधीक्षक समाज कल्याण: 3 पद

  • सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा): 4 पद

  • सहायक गन्ना आयुक्त: 1 पद

  • जिला परिवीक्षा अधिकारी: 1 पद

  • सूचना अधिकारी: 3 पद

  • संपादक: 1 पद

  • फीचर लेखक: 1 पद

  • सहायक निदेशक (कृषि): 8 पद

  • सहायक निदेशक (सांख्यिकी): 1 पद

  • खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी: 2 पद

  • प्रादेशिक मौन विशेषज्ञ: 2 पद

  • सांख्यिकी अधिकारी-2: 1 पद

  • सहायक निदेशक (रेशम): 2 पद

परीक्षा तिथि घोषित

आयोग द्वारा पहले ही 10 जनवरी को जारी परीक्षा कैलेंडर में PCS प्रारंभिक परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। इस अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )