Trending News

उत्तराखंड: UKPSC ने कंबाइंड JE भर्ती को लेकर दिया बड़ा अपडेट, अब इनको भी मिलेगा मौका

उत्तराखंड: UKPSC ने कंबाइंड JE भर्ती को लेकर दिया बड़ा अपडेट, अब इनको भी मिलेगा मौका

उत्तराखंड: UKPSC ने कंबाइंड JE भर्ती को लेकर दिया बड़ा अपडेट, अब इनको भी मिलेगा मौका

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) संयुक्त जेई परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। यह अपडेट उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ा मौका है, जो ओवर एज हो गए हैं। हालांकि, उसके लिए एक शर्त भी है। इस संशोधन का लाभ आपको तभी मिला पाएगा, जब आपने पूर्व में निकली भर्ती के लिए आवेदन किया होगा।

उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा- 2023 के ऑनलाइन आवेदन में न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा के संबंध में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त पृच्छाओं के क्रम में निम्नवत स्पष्ट किया जाता है।

1. ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा -2021 के सापेक्ष आवेदन किया गया था एवं जो प्रश्नगत नवीन विज्ञापन की आयु सीमा निर्धारण तिथि 01 जुलाई 2023 को अधिवयस्क (Over age) हो रहे हैं, को ऑनलाइन आवेदन के प्रारम्भ में पूछे गये निम्नलिखित प्रश्न के प्रत्युत्तर में हाँ का विकल्प भरना आवश्यक है।

Personal Information / व्यक्तिगत जानकारी Have you applied against Advertisement No: A-3/E-42021-22 Dated 26-11- 2021 (Junior Engineer) published by UKPSC ( क्या आपने यूकेपीएससी द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या : दिनांक 26.11.2021 (कनिष्ठ अभियंता) हेतु पूर्व में आवेदन किया था) No/Yes.

तत्क्रम में उक्त प्रश्न के सापेक्ष दिये गये निर्धारित स्थान पर पूर्व परीक्षा का पंजीकरण संख्या (Application Number) आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

2. उक्तांकित बिन्दु संख्या-1 से आच्छादित होने वाले अभ्यर्थियों के अतिरिक्त ऑनलाइन आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थियों की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2023 से की जायेगी चाहे उनके द्वारा बिन्दु संख्या-1 में अंकित प्रश्न के सापेक्ष हाँ का विकल्प चुना गया हो अथवा नहीं।

उक्त के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है तो वे [email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उत्तराखंड: UKPSC ने कंबाइंड JE भर्ती को लेकर दिया बड़ा अपडेट, अब इनको भी मिलेगा मौका

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )