Trending News

उत्तराखंड: यहां ऊर्जा निगम के दो JE सस्पेंड, ये रही वजह

उत्तराखंड: यहां ऊर्जा निगम के दो JE सस्पेंड, ये रही वजह

उत्तराखंड: यहां ऊर्जा निगम के दो JE सस्पेंड, ये रही वजह

रुड़की : ऊर्जा निगम (बिजली विभाग) के अधीक्षण अभियंता ने आदेश नहीं मानने और कार्यों में लापरवाही पर रामनगर बिजलीघर के दो JE सस्पेंड कर दिए।उन्होंने सस्पेंड अवधि तक दोनों JE को अधीक्षण अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया है। अधीक्षण अभियंता स्तर पर की गई इस कार्रवाई से ऊर्जा निगम के अधिकारियों में हड़कंप मचा है। 

ऊर्जा निगम का शहर के सरकारी, निजी संस्थानों के अलावा सामान्य उपभोक्ताओं पर भी भारी बकाया चल रहा है। विभाग ने इन बकाया को वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए सभी अधिकारियों को टारगेट दिए हुए हैं। इन टारगेट की समीक्षा के लिए अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने एक बैठक बुलाई। बैठक में क्षेत्र के सभी अधिशासी अभियंता, SDO और JE शामिल हुए। समीक्षा के दौरान कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर SE ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

बैठक में दो JE की कार्य प्रणाली बेहद धीमी मिली। इसके अलावा उन पर अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने और कार्यों में लापरवाही बरते जाने के भी आरोप थे। ऐसे में बैठक के बाद समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने 33/11 केवी बिजलीघर, न्यू रामनगर पर तैनात JE नसीम अहमद और 33/11KV बिजलीघर ओल्ड रामनगर पर तैनात JE मनमोहन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

साथ ही उन्होंने निलंबित अवधि तक दोनों जेई को अधीक्षण अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया है। उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि तक दोनों JE को जीवन निर्वाहन भत्ता दिया जाएगा। साथ ही मामले की जांच की जाएगी।

 

उत्तराखंड: यहां ऊर्जा निगम के दो JE सस्पेंड, ये रही वजह

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )