Trending News

उत्तराखंड: तीन दोस्तों की तिकड़ी, तीनों इंजीनियर, काम ऐसा कि बस पूछो मत?

ऋषिकेश: तीन दोस्तों की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जो खुलासा किया। उसके बारे में जानकर लोग हैरान हो गए। पुलिस भी कुछ देर के लिए दंग रह गई। मामला श्यामपुर का है। ये तीन दोस्त नकली नोट छाप कर बाजार में दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी करते थरे। खास बात यह है कि ये तीनों ही दोसत इंजीनियर हैं। तीनों गुमानीवाला की एक दुकान पर नकली नोट चलाते हुए पकड़े गए। तीनों प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट छापकर दुकानों से सामान की खरीदारी करते थे।

पुलिस को गुमानीवाला निवासी चंद्रमोहन पांडेय ने नकली नोटों से सामान खरीदने के मामले में श्यामपुर चौकी में तहरीर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक युवक दो हजार का नकली नोट देकर उसकी दुकान से सामान खरीदकर ले गया। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी पहचान में आ गया।

उत्तराखंड: खाना नहीं, स्मैक डिलीवर करते थे स्वीगी और जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय महंगे शौक जानकर दंग रह गई पुलिस 25 लाख का प्लाट भी खरीदा 

CO डीसी ढौंडियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शाम को ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर थाना मंडी मोहल्ला माता गढ़ निवासी आरोपी नीरज को गुमानीवाला में जंगलात चौकी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान नीरज ने बताया वह सुनील और रोशन जोशी तीनों दोस्त हैं। बताया तीनों ने बीटेक कर रखा है और बेरोजगार हैं। सभी दोस्त रोशन जोशी के देहरादून पटेलनगर स्थित निरंजनपुर वसुंधरा विहार के लेन नंबर दो मकान में रहते हैं।

उत्तराखंड: STF इस JE भर्ती की जुटा रही जानकारी दूसरी में गड़बड़ी के हाथ लेग अहम सबूत! 

आरोपी नीरज ने बताया कि रोशन जोशी लैपटॉप, स्कैनर और प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापता है। तीनों अलग-अलग क्षेत्रों में नकली नोटों से दुकानों में खरीदारी करते हैं। सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया इसके बाद पुलिस ने चमोली थाना थराली के गांव सुना से रोशन जोशी और सहारनपुर के थाना सरसावा के शाहजहांपुर गांव निवासी सुनील को निरंजनपुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram