Trending News

उत्तराखंड: 32 सीटर बस के भीतर का हाल देखकर दंग रह गए परिवहन विभाग के अधिकारी

उत्तराखंड: 32 सीटर बस के भीतर का हाल देखकर दंग रह गए परिवहन विभाग के अधिकारी

ऋषिकेश: छात्रों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का गंभीर मामला सामने आया है। राजस्थान के धौलपुर जिले के एक स्कूल के 100 से अधिक छात्र शैक्षिक भ्रमण पर ऋषिकेश पहुंचे थे, लेकिन उन्हें लेकर आई स्लीपर बस में भयंकर ओवरलोडिंग की गई थी। 32 स्लीपर सीटों वाली बस में कुल 120 यात्री सवार थे, जिसमें ज्यादातर छात्र थे।

सोमवार शाम करीब 6 बजे गंगोत्री राजमार्ग पर भद्रकाली मंदिर के पास परिवहन विभाग की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आगरा नंबर की यह स्लीपर बस भद्रकाली तिराहा पार कर ब्रह्मानंद मोड़ की ओर जा रही थी। बस के आगे ‘स्कूल शैक्षिक भ्रमण’ का फ्लेक्स बोर्ड लगा हुआ था।

जब अधिकारियों ने बस रोकी और अंदर झांका तो हैरान रह गए। बस में राजस्थान के धौलपुर जिले स्थित मां भगवती विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तसीमो के 100 से अधिक छात्र ठूंसकर बैठाए गए थे। चालक और परिचालक ने वर्दी भी नहीं पहनी थी। चालक के पास पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन चलाने की विशेष अनुमति भी नहीं थी। वह बस को तपोवन से आगे ले जाने की बात कह रहा था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एआरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि पंत ने बस का 21,500 रुपये का चालान काटा और उसे सीज कर दिया। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें रोडवेज बसों से हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचाया गया।

एआरटीओ रश्मि पंत ने कहा, “छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। ओवरलोडिंग जैसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन चालकों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )