Trending News

उत्तराखंड : मासूम को मां के हाथों से छीनकर ले गया गुलदार, ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तराखंड : मासूम को मां के हाथों से छीनकर ले गया गुलदार, ग्रामीणों में आक्रोश

बागेश्वर : बागेश्वर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। धरमघर रेंज के माणा कभड़ा गांव में गुलदार चार साल के मासूम को मां के हाथों से उठाकर ले गया। बच्चे का शव पास की खाई से बरामद हुआ। इस दर्दनाक हादसे से गांव में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8 बजे गांव की नीलम देवी अपने बेटे नैतिक को शौच के लिए आंगन में बने शौचालय की ओर ले जा रही थीं, तभी झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने अचानक हमला किया और मां के हाथ से बच्चे को छीनकर खाई की ओर भाग गया। मां की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत खोजबीन शुरू की।

कुछ ही देर में घर से करीब 200 मीटर दूर खाई से बच्चे का शव बरामद कर लिया गया। तहसीलदार दलीप सिंह का कहना है कि घटना बेहद दुखद है। वन विभाग को सूचित कर दिया गया है और पीड़ित परिवार को त्वरित राहत दी जा रही है। गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

मृतक आंगनबाड़ी में पढ़ने वाला मासूम था और उसका बड़ा भाई पांचवीं कक्षा का छात्र है। घटना के बाद गांव वालों में भारी गुस्सा है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है। वहीं, रेंजर प्रदीप कांडपाल टीम के साथ मौके पर डटे हुए हैं और गुलदार की तलाश जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसी घटनाएं फिर दोहराई जा सकती हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )