उत्तराखंड: यह संपत्ति गोविंद वन्यजीव पशु विहार की है…हाकम के रिसॉर्ट पर लगा बोर्ड
मोरी: नकल माफिया पूर्व भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के अवैध रिसॉर्ट अब हाकम का नहीं रहा। रिसॉर्ट पर गोविंद वन्यजीव विहार की ओर से सील करने के बाद अब वहां बोर्ड लगा दिया गया है, जिस पर लिखा गया है कि यह संपत्ति गोविंद वन्यजीव विहार की है। साथ ही किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाला, 40 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी
नकल माफिया हाकम सिंह रावत पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। गोविंद वन्य जीव विहार एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा मंगलवार को भी अवैध अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई। उप निदेशक गोविंद वन्य जीव विहार डीपी बलूनी द्वारा बताया गया कि वन विभाग की 0.9 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण पाया गया और चार से पांच मुनारे क्षतिग्रस्त पाए गए।
उत्तराखंड: CM धामी का दिल्ली दौरा, फिर चर्चाओं का दौर शुरू
अतिक्रमण की गई भूमि को सील किया गया है और क्षतिग्रस्त मुनारों की रिपेयरिंग करेंगे। साथ ही वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पुरोला दीपक कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण पाया गया। जिसकी निशानदेई की गई है।
ै।