उत्तराखंड : ये नाला नहीं सड़क है…सड़क, 20 साल में भी पूरा नहीं हुआ काम-VIDEO
उत्तराखंड : ये नाला नहीं सड़क है…सड़क, 20 साल में भी पूरा नहीं हुआ काम-VIDEO
-
हादसों को न्यौता दे रही क्यूंजा घाटी की सड़कें
-
बांसवाड़ा में मैक्स खाई में गिरने से सात लोग गंभीर घायलरा.
-
ज्य गठन के बाद से दो किमी सड़क नही बन पाई.
रुद्रप्रयाग: जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और ग्रामीण में जागरूकता की कमी से केदारनाथ विधानसभा के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अंर्तगत कंणसिल से जाबरी तक दो किमी सड़क का निर्माण राज्य गठन के बाद से आज तक पूरा नहीं हुआ। जबकि जाबरी से कान्दी और बाड़ब तक PGSY रुद्रप्रयाग की ओर से करीब दस किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य करीब बीस साल से अधूरा है।
इससे आगे लोनिवि ऊखीमठ की ओर से बाड़ब से किंझाणी तक करीब छह किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य करीब बीस साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है। पूरी सड़क कणसिल से जाबरी कान्दी किंझाणी तक करीब 18 किमी मोटर मार्ग कई जगह खतरनाक बना हुआ है। कई जगह सड़क बहुत संकरी है, जबकि कई जगह स्कबर और पुश्ते नहीं बने हैं।
पिछले कुछ समय में आपदा से मोटर मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। मोटर मार्ग के बारे में कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है। लेकिन सड़क का कार्य नहीं हो पा रहा है। मोटर मार्ग की कई बार आरटीओ की ओर से जांच की गई है, लेकिन अधूरा मोटर मार्ग और सड़क की गुणवत्ता ठीक न होने से सड़क स्वीकृति नहीं हो पाई है।
सड़क से गर्भवती महिलाओं श, बीमार लोगों को बहुत दिक्कत होती है। इस मार्ग पर एंबुलेंस108 सेवा भी नहीं चल पाती है। इसी क्यूंजा घाटी की सड़क पर बांबबाडा में गुरुवार को एक मैक्स वाहन गिर गया। जिसमें सात लोग घायल हो गए।
उत्तराखंड : ये नाला नहीं सड़क है…सड़क, 20 साल में भी पूरा नहीं हुआ काम-VIDEO