उत्तराखंड: इस जिले में बादल फटने की खबर, गदेरे के उफान ने मचाई तबाही
टिहरी : जिले में आज सुबह फिर बादल फटा है। जानकारी के अनुसार टिहरी के नेलचामी गदेरे में उफान से घनसाली के आसपास के क्षेत्रों में खेती को भारी नुकसान हुआ है। उफान इतना भयंकर था कि वो नेलचामी गदेरे पर बने तीन पुलिया और एक पुल क्षतिग्रस्त कर गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह सात बजे के आसपास टिहरी जिले के घनसाली से 20 किमी दूर नेलचामी गदेरे में बादल फटा। इससे गदेरे का जलस्तर बढ गया। गदेरे के उफान पर आने से कई बीघा खेत मलबे से पट गए हैं। थार्ती भटवाड़ा में तीन पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं और थार्ती-चिरबाटिया में निर्माणाधीन पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बन्द हो गया है।
मौसम विभाग ने पहले ही टिहरी जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था, जो एकदम सही साबित हुआ। कुछ इलाकों में अब भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए लोग भी सकर्त नजर आ रहे हैं।