उत्तराखंड : बार-बार डोल रही देवभूमि की धरती, यहां फिर आया भूकंप
पौड़ी : उत्तराखंड में भूकंप लगातार खतरे की घंटी बजा रहा है। जानकार भी इस बात की ओर इशारा कर चुके हैं कि ये छोटे-छोटे झटके किसी बड़े खतरे की ओर संकेत कर रहे हैं। भविष्य में कोई बड़ा खतरा हो सकता है। इस बीच पौड़ी और बागेश्वर दिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इनकी तीव्रता बहुत कम थी।
उत्तराखंड : बड़ा फैसला, बगैर फार्मासिस्ट के नहीं चलेगा मेडिकल स्टोर!
पौड़ी जिले में सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। भूकंप के केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में पाया गया। वहीं बागेश्वर जिले में सुबह चार बजे भूकंप के झटके महसूस किये जाने की खबरें सामने आई हैं। झटकों की तीव्रता 2.6 मापी गई।
उत्तरकाशी : देर रात मकान पर लगी भीषण आग, बेघर हुए चार परिवार
बार-बार आते भूकंप के झटके लोगों को डरा रहे हैं। भूकंपीय दृष्टिकोण से उत्तराखंड के ज्यादातर इलाके वैसे ही खतरनाक जोन में आते हैं। ऐसे में लगातार आ रहे झटकों से टेंशन बढ़ जाती है। लोगों को भूकंप के झटकों की चिंता बनी रहती है। हालांकि, इस पर जानकार लगातार शोध कर रहे हैं। भूगर्भीय हलचलों पर भी वैज्ञानिक लगातार नजर बनाए रखते हैं।