Trending News

उत्तराखंड : मामूली डांट से इतनी नाराजगी कि ट्रेन के आगे कूद गए नाबालिग भाई-बहन, दर्दनाक मौत

उत्तराखंड : मामूली डांट से इतनी नाराजगी कि ट्रेन के आगे कूद गए नाबालिग भाई-बहन, दर्दनाक मौत

उत्तराखंड : मामूली डांट से इतनी नाराजगी कि ट्रेन के आगे कूद गए नाबालिग भाई-बहन, दर्दनाक मौत

ज्वालापुर क्षेत्र में लालपुल पर मंगलवार देर रात रेलवे ट्रैक पर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई राजेश बिष्ट, रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मय फ़ोर्स के मौक़े पर पहुंचे। शव की शिनाख्त समीर उम्र 16 वर्ष व अलीसबा उम्र 14 वर्ष निवासीगण मोहल्ला बाबर कॉलोनी पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में की गई।

पुलिस दोनों भाई-बहन के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए। समीर व अलीसबा के भाई साकिब व साजिद ने बताया रात के समय उनकी मां ने छोटी बहन को घर के बर्तन व सफाई का काम करने के लिए कहा था। इस बात से वह नाराज होकर निकल गई। जबकि उसका भाई भी पीछे-पीछे निकल गया।

बाद में बड़े भाई ने समीर के मोबाइल पर फोन किया तो उसने खुदकुशी करने की बात कही। जिसके बाद से स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि दोनों के पिताजी पेशे से ड्राइवर हैं। घर में मामूली कहासुनी की बात सामने आई है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। शवों का पंचनामा कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।

उत्तराखंड : मामूली डांट से इतनी नाराजगी कि ट्रेन के आगे कूद गए नाबालिग भाई-बहन, दर्दनाक मौत

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS Wordpress (0) Disqus (0 )