उत्तराखंड : पहाड़ से मैदान तक कंपकंपी, इस दिन हो सकती है बारिश और बर्फबारी
देहरादून: मैदान से लेकर पहाड़ तक अधिकांश शहरों में शीतलहर का सितम बढ़ गया है। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के सात प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया है।
पहाड़ तो दूर देहरादून और हरिद्वार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेशभर में शुक्रवार को दिनभर हल्की धूप खिली रही, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से धूप का एहसास बहुत कम हुआ। देहरादून का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रिकार्ड किया गया।
रुदप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी में न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया। केदारनाथ में न्यूनतम तापमान मानइन 4 डिग्री रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आगे भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आज यानी रविवार को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। आठ जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के करवट बदल सकता है, जिससे बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है।