Trending News

उत्तराखंड पुलिस की साइबर टीम को बड़ी कामयाबी, 750 करोड़ से अधिक के चाइनीज घोटाले का मास्टरमाइंड एयरपोर्ट सेअरेस्ट

उत्तराखंड पुलिस की साइबर टीम को बड़ी कामयाबी, 750 करोड़ से अधिक के चाइनीज घोटाले का मास्टरमाइंड एयरपोर्ट सेअरेस्ट

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस की साइबर क्राइम टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले फर्जी चाइनीज लोन एप गिरोह के मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी Look Out Circular (LOC) के तहत की गई, जिससे वह विदेश भागने की कोशिश में था।

अभिषेक अग्रवाल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और इस पूरे नेटवर्क का मुख्य संचालक बताया जा रहा है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उसने करीब 35 से 40 शेल कंपनियाँ बनाई थीं। इनमें से 13 कंपनियाँ उसके स्वयं के नाम पर जबकि 28 कंपनियाँ उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। हैरानी की बात यह है कि कई कंपनियों में सह-निर्देशक चीनी नागरिक भी शामिल हैं।

इन कंपनियों के माध्यम से संचालित बैंक खातों में अब तक 750 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध ट्रांजेक्शन का पता चला है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने और मनी ट्रेल की गहराई से जांच में जुट गई है।

उत्तराखंड पुलिस के साइबर अपराध शाखा के अनुसार, यह घोटाला डिजिटल ठगी का एक बड़ा उदाहरण है, जिसमें देशी-विदेशी साझेदारी से मासूम नागरिकों को चाइनीज लोन एप के ज़रिये ठगा जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य सहयोगियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )