Trending News

उत्तराखंड: पुलिस ने 07 स्कूलीं बच्चों की गाड़ियाँ की सीज, सभी पर 25-25 हजार का जुर्माना

उत्तराखंड: पुलिस ने 07 स्कूलीं बच्चों की गाड़ियाँ की सीज, सभी पर 25-25 हजार का जुर्माना

देहरादून: यातायात पुलिस देहरादून ने नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ Operation Morning Storm चलाया है। इसके अंतर्गत यातायात / सीपीयू टीम द्वारा सुबह सुबह कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज सेंट जोसेफ, के0वी0 स्कूल, सेंट ज्यूड स्कूल,दून इंटरनेशनल, SGRR रेसकोर्स स्कूलों में अद्यनरत नाबालिग छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके तहत 07 स्कूलीं बच्चों की गाड़ियाँ सीज की गई और हर एक पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया।

स्कूली छात्रों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का पालन न करते हुए और यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर ऐसे नाबालिगों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की गई।

पुलिस ने कुल 07 चालान किए, जो स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिक छात्रों से सम्बंधित हैं। इन सबके वाहनों को सीज कर 25,000/- का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ अन्य 15 वाहनो पर एमवी ऐक्ट की अन्य धाराओं में चालान किए गए।

यातायात पुलिस देहरादून ने अपील की है कि, पुलिस समस्त नागरिकों और छात्र – छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है, जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा विगत दिनों पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों को समर्पित संदेश भी प्रेषित किया गया है ताकि शत – प्रतिशत यातायात नियमों का पालन हो सके। यदि सभी अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए यातायात नियमों का पालन करेंगे तो किसी और को भी सुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकता है।

The post उत्तराखंड: पुलिस ने 07 स्कूलीं बच्चों की गाड़ियाँ की सीज, सभी पर 25-25 हजार का जुर्माना first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram