Trending News

उत्तराखंड: पुलिस बोली अफवाहों पर ध्यान ना दें.., अधिकांश पहुंच चुके घर

उत्तराखंड: पुलिस बोली अफवाहों पर ध्यान ना दें.., अधिकांश पहुंच चुके घर

रुद्रप्रयाग: 31 जुलाई की रात को आई आपदा में फंसे अधिकांश लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें अब भी केदारनाथ पैदल मार्ग में प्रभावित जगहों पर तैनात है। सर्च अभियान भी जारी है। लोगों को सुरक्षित यात्रा भी कराई जा रही है।

पुलिस कप्तान की अपील अफवाहें ना फैलाएं 

इस बीच सोशल मीडिया में लोगों के लापता होने की खबरें भी चल रही हैं। इसको लेकर रुद्रप्रयाग एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि काफी लोगों का बारिश के चलते व नेटवर्क नहीं होने के कारण उनके परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था, उनमें से काफी यात्रियों का रेस्क्यू के उपरान्त उनके परिजनों से सम्पर्क हो गया है और अधिकांश यात्री अपने घर सकुशल पहुंच भी गए हैं।

लगभग सभी अपने अपने घर पहुंच गए

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कतिपय माध्यमों से ऐसी भी सूचनाएं चल रही हैं “कि इस पूरे घटनाक्रम में बड़ी संख्या में लोग लापता हैं”। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सूचना पुलिस के पास है, लगभग सभी अपने अपने घर पहुंच गए हैं। साथ ही अपील की है कि यदि कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें।

हेल्पलाइन नम्बर भी जारी

जिला पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा निम्न हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं। जिन पर आप संपर्क कर सकते हैं। 01364-233727, 2331077, 297878, 297879, 233387, 7579257572, 8958757335, 8078687829, 7579104738

The post उत्तराखंड: पुलिस बोली अफवाहों पर ध्यान ना दें.., अधिकांश पहुंच चुके घर appeared first on पहाड़ समाचार.

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )