Trending News

उत्तराखंड : खिलाड़ी ने रेफर के मुंह पर मार दिया घूंसा, ले जाना पड़ा अस्पताल

उत्तराखंड : खिलाड़ी ने रेफर के मुंह पर मार दिया घूंसा, ले जाना पड़ा अस्पताल

नैनीताल: खेल भावना को किसी भी खेल में सबसे अहम माना जाता है। लेकिन, बदलते दौर में तमाम कठोर नियमों के बाद भी कई बार खिलाड़ी बीच मैदान में भिड़ जाते हैं। चाहे वह क्रिकेट हो या फिर कोई दूसरा खेल। लेकिन, फुटबाल की कहानी कुछ अलग है। इस खेल में मारपीट की कई घटनाएं पूरी दुनियाभर से सामने आती रहती हैं। ऐसी की घटना नैनीताल जिले में भी सामने आई है।

खिलाड़ी ने रेफरी को घूंसा मार दिया

नैनीताल के डीएसए मैदान में इन दिनों लैंडो लीग फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान खेल गए एक मैच के बाद टीम के एक खिलाड़ी ने रेफरी को घूंसा मार दिया। इससे रेफरी घायल हो गया। इसको लेकर खूब हंगामा हुआ। मामला थाने पहुंच गया। यह घटना शुक्रवार की है।

लैंडो लीग फुटबॉल मैच

मल्लीताल के डीएसए मैदान में लैंडो लीग फुटबॉल मैच के बाद देर शाम को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच टीम के एक खिलाड़ी ने हाथ मिलाने के दौरान मैच रेफरी के मुंह पर घूंसा मार दिया। रेफरी की नोक से खून बहने लगा।

रेफरी को अस्पताल पहुंचाया

रेफरी को अस्पताल पहुंचाया। हल्द्वानी निवासी रेफरी तालिब खान को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। डीएसए के फुटबॉल सचिव पवन खनायत ने बताया कि इस मामले में बैठक की जाएगी। आरोपी खिलाड़ी और उसकी टीम का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

The post उत्तराखंड : खिलाड़ी ने रेफर के मुंह पर मार दिया घूंसा, ले जाना पड़ा अस्पताल appeared first on पहाड़ समाचार.

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )