
Uttarakhand News : संडे को भी जमा होंगे बिजली बिल, इनके कटेंगे कनेक्शन
देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने उपभोक्ताओं की सुविधा और राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेशभर में बिजली बिल जमा करने वाले काउंटर रविवार को भी खुले रहेंगे। यूपीसीएल ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है और बकाया बिजली बिल समय पर जमा करने की अपील भी की है।
राजस्व वसूली के लिए बड़ा अभियान
यूपीसीएल ने मार्च माह में राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बिजली विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं, ताकि उपभोक्ताओं से अधिकतम वसूली सुनिश्चित की जा सके। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में बिजली बिल वसूली की निगरानी उच्च स्तर पर की जा रही है और सभी जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरकारी दफ्तरों के बकाया बिजली बिल पर सख्ती
यूपीसीएल ने सरकारी दफ्तरों पर बकाया बिजली बिल वसूली के लिए भी कड़ा रुख अपनाया है। इसके तहत प्रत्येक जिले में अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया गया है और उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों से बकाया बिल वसूलने की जिम्मेदारी दी गई है।
बकाया नहीं भरा तो कटेंगे कनेक्शन
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिल जमा करें। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर उपभोक्ताओं ने समय पर बिजली बिल जमा नहीं किया, तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
यूपीसीएल के इस कदम से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, क्योंकि अब वे रविवार को भी अपने बिजली बिल जमा कर सकेंगे। वहीं, विभाग को राजस्व वसूली में बढ़ोतरी की उम्मीद है।