उत्तराखंड: मौसम विभाग का फिर अलर्ट, थमने वाली नहीं है ये बारिश
देहरादून: प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रीभावित है। लोगों को आफत बनकर बरस रही बारिश के कारण तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई सड़कें बंद हैं। जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में लोगों की राह तो थम ही रही है। साथ ही जान का खतरा भी बना हुआ है।
इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से तीन अगस्त तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
उत्तराखंड: नौगांव में JCB से पार किया गदेरा, लोगों के लिए बन गया नासूर
मौसम विभाग का पूर्वानुमान एकदमद सटीम साबित हुआ है। आज राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लगभग पूरे दिन बारिश का दौर चलता रहा, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 31 जुलाई को राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
एक अगसत से तीन अगस्त तक राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।