Trending News

उत्तराखंड : इस दिन हो सकती है भारी बारिश, आठ जिलों के DM को किया अलर्ट

देहरादून: प्रदेश में लगातार भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मानसून भी जाते-जाते गहरे जख्म दे रहा है। कुमाऊं और उससे लगे गढ़वाल के क्षेत्रों में 17 सितंबर को भारी बारिश की हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के आठ जिलों के डीएम को अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शुरू कर दें तैयारी, लोक सेवा आयोग एक सप्ताह में जारी करेगा भर्ती कैलेंडर

अनुसचिव/ड्यूटी अफसर गोकर्ण सिंह ने बारिश का अलर्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र और उससे सटे गढ़वाल क्षेत्र के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इनमें कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश भी हो सकती है।

उत्तराखंड: यहां मिले चंपावत के लापता SDM

आपातकालीन स्थिति के अनुसार सभी जिलें अलर्ट रहते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर लें। सभी थाना चौकी हाईअलर्ट मोड में रहेंगे। इस दौरान कोई भी अधिकारी अपना फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा। मौसम विभाग के अनुसार अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, यूएसनगर, पिथौरागढ़, चमोली और पौड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram